उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक चुनाव 29 दिसंबर को
Hapur News - हापुड़, संवाददाता।शिक्षक संघ हापुड़ कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव आगामी 29 दिसंबर को श्री शांति स्वरूप कृषि इण्टर कालेज हापुड़ में होगा। चुनाव अधिकारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ हापुड़ कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव आगामी 29 दिसंबर को श्री शांति स्वरूप कृषि इण्टर कालेज हापुड़ में होगा। चुनाव अधिकारी विनोद कुमार जिला मंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बिजनौर के निर्देशन में चुनाव संपन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री श्रीकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि संगठन के संविधान के अनुसार प्रत्येक वर्ष जनपद की कार्यकारिणी अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री के विभिन्न पदों का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए होता है। जिसमें जनपद के सभी विद्यालयों के प्रतिनिधि निर्वाचक के रूप में भाग लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।