कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई दूसरे चरण की पुलिस भर्ती प्रक्रिया
Hapur News - आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 20232023 एसपी ने भर्ती प्रक्रिया का जायजा लेकर दिए निर्देश फोटो-31 हापुड़, संवाददाता। आरक्षी नागरिक पुलिस क

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के दूसरे चरण की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। पहले दिन महिला अभ्यार्थियों ने परीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण हुआ।
गौरतलब है कि 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। प्राप्तांक की श्रेष्ठता के आधार पर बृहस्पतिवार से आरक्षी नागरिक पुलिस के अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन में डीवी\पीएसटी परीक्षण के लिए बुलाया गया। बृहस्पतिवार से शुरू हुई यह प्रक्रिया 24 दिनों तक चलेगी। पहले दिन महिला अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन में बुलाया गया था। परीक्षा के लिए जिला स्तरीय बोर्ड का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल रहे। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक कराई गई। इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया गया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पहले दिन सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इन सभी की हाईट, वेट नापा गया। अभिलेखों की जांच की गई। परीक्षण में पूरी पारदर्शिता बरती गई। शुक्रवार को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।