ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़यारी दोस्ती,शानो शौकत के लिए नाजिम बना अपराधी

यारी दोस्ती,शानो शौकत के लिए नाजिम बना अपराधी

छिजारसी में गुरुवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा में हुई मुठभेड़ में गोली लगने पर गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर...

यारी दोस्ती,शानो शौकत के लिए नाजिम बना अपराधी
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 20 Jul 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

छिजारसी में गुरुवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा में हुई मुठभेड़ में गोली लगने पर गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर है। गिरफ्तार 25 हजार का इनामी जैतोली हसनपुर अमरोहा निवासी नाजिम लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसे मामलों में गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली थानों में वांच्छित चल रहा था। वहीं, इसका एक फरार साथी रोहिल निवासी अल्लाबक्शपुर गढ़मुक्तेश्वर पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है। गिरफ्तार बदमाश से एक तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखे, एक बिना नंबर की पीले रंग की अपाची बाइक बरामद की गई है। पिलखुवा में पिछले एक माह में तीसरी मुठभेड़ है, जहां अब तक पांच बदमाशों के गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं।लूट, हत्या, गैंगरेप में था वांछित-कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 12 मई को गंगा स्नान करके लौट रहे एक परिवार की महिला से नाजिम ने गैंगरेप व लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें भौपुरा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद निवासी सुखवीर ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाजिम व फरार आरोपी ने सिंभावली थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें वे वांच्छित चल रहे थे तथा इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।विभिन्न थानों में हैं मामले दर्ज-गिरफ्तार बदमाश नाजिम पर पिलखुवा में तीन, गढ़मुक्तेश्वर में दो, सिंभावली में एक, हसनपुर अमरोहा में सात, नरसैना बुलंदशहर में चार मामले लूट, हत्या, दुष्कर्म, चोरी, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि धाराओं में 17 मामले दर्ज हैं।दोस्ती में रखा अपराध की दुनिया में कदम-कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार इनामी नाजिम ने पूछताछ में बताया कि वह यारी दोस्ती और पैसे की चाहत के साथ शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीना चाहता था। इसके लिए उसने अपराध की दुनिया का चुनाव किया। पृष्ठभूमि उसकी अपराधिक किस्म के युवकों से दोस्ती के बाद इसकी अपराधिक शुरुआत हुई।टीम की सजकता आई काम--बिना नं. की पीले रंग की अपाची बाइक पर सवार बदमाशों की घेराबंदी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी राजपाल सिंह, एसएसआई गढ़ सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक गढ़ विनोद कुमार, उपनिरीक्षक गढ़ प्रीतम सिंह, उपनिरीक्षक अजब सिंह पिलखुवा, हेडकांस्टेबल राजवीर गौतम,कांस्टेबल जगवीर सिंह मौजूद रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें