दो नाबालिग बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
Hapur News - हापुड़, संवाददाता।गांव हसनपुर की रहने वाली दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं लगने पर परे

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर की रहने वाली दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं लगने पर परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
गांव हसनपुर निवासी भानुप्रताप ने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी 17 वर्षीय पुत्री और 16 वर्षीय भतीजी घर में लेटी हुई थीं। रात के समय उसकी पत्नी लघुशंका के लिए उठी तो देखा कि दोनों बहनें घर से गायब थीं। काफी खोजबीन करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं लग सका। पीड़ित ने थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही किशोरियों को बरामद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।