Two Minors Rescued After Being Forced to Work for 15 Months in Hapur हापुड़ : किशोरों को बंधक बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTwo Minors Rescued After Being Forced to Work for 15 Months in Hapur

हापुड़ : किशोरों को बंधक बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज

Hapur News - हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक हेडकांस्टेबल के घर पर 15 महीने तक बंधक बनाकर दो किशोरों से जबरन काम कराया गया। चाइल्डलाइन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को मुक्त कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 15 Sep 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : किशोरों को बंधक बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशदारपुर गढ़ी में एक हेडकांस्टेबल के घर पर सीतापुर जनपद के दो किशोरों को बंधक बनाकर जबरन 15 माह तक काम करने के मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप था कि किशोरों को भूखा रखा जाता है, कमरे में बंद किया जाता और बाहर कुत्ते बांधकर उन्हें निकलने नहीं देते थे। इसका खुलासा तब हुआ था जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने 1098 पर कॉल कर जानकारी दी जिसके बाद टीम ने रेक्स्यू कराकर किशोरों को मुक्त कराकर राजकीय बाल संरक्षण केंद्र मेरठ भेज दिया था और उनके परिजन को सूचना दे दी थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएचटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक लालाराम मीणा ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 12 सितंबर को चाइल्डलाइन मुख्यालय लखनऊ से ग्राम होशदारपुर गढ़ी में दो बालकों को बंधक बनाकर जबरदस्ती काम कराने की सूचना मिली थी। इस पर बाल कल्याण समिति के विधि-सह पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार, चाइल्डलाइन हापुड़ के सुपरवाइजर जीतू तथा थाना एएचटी से वह और महिला आरक्षी निकिता तोमर की संयुक्त टीम के साथ ग्राम होशदारपुर गढ़ी स्थित एक मकान से ग्राम ढींगरा थाना भदपुर जनपद सीतापुर निवासी 14 वर्षीय तथा 12 वर्षीय दो बच्चों को बरामद किया था जहां से उनको अवमुक्त कराया वह ग्राम होशदारपुर गढ़ी निवासी सचिन कुमार का था। कथित रूप से सचिन कुमार द्वारा उक्त नाबालिग बच्चों को अपने घर लाया गया था। सचिन व उसके पिता प्रमोद व अन्य द्वारा बालश्रम कराया जा रहा था। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।