ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़वाणिज्य कर अधिकारी ने पकड़ा माल से लदा ट्रक, मालिक ने की हाथापाई

वाणिज्य कर अधिकारी ने पकड़ा माल से लदा ट्रक, मालिक ने की हाथापाई

थाना धौलाना क्षेत्र में बुलंदशहर सीमा पर वाणिज्य कर अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने परचून के सामान से लदे ट्रक को जांच के लिए रोका, लेकिन चालक ने ट्रक दौड़ा...

वाणिज्य कर अधिकारी ने पकड़ा माल से लदा ट्रक, मालिक ने की हाथापाई
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 25 Aug 2019 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना धौलाना क्षेत्र में बुलंदशहर सीमा पर वाणिज्य कर अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने परचून के सामान से लदे ट्रक को जांच के लिए रोका, लेकिन चालक ने ट्रक दौड़ा दिया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पांच घंटे इंतजार करने के बाद ट्रक स्वामी मौके पर पहुंचे और पुलिस व वाणिज्य कर अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होने पर स्थानीय लोगों ने अधिकारी और पुलिस को बचाया और थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाणिज्य कर अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें, कि जनपद बुलदंशहर के सहायक आयुक्त वाणज्यि कर अधिकारी व प्रभारी सचल दल जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को अपनी सीमा गुलावठी पर चैंकिग कर रहे थे। सुबह करीब सात बजे धौलाना की तरफ से सामान से भरा कैंटर जा रहा था और इस कैंटर में टैक्स चोरी या संदग्धि सामान होने के शक पर उसे रुकने का इशारा किया। कैंटर चालक ने तेज रफ्तार में ही कैंटर को वापसी मोड़कर भगाने लगा। अधिकारी ने पीछा करते हुए धौलाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कैंटर चालक ने मार्ग पर स्थित गांव डहाना में साधन सहकारी समिति पर कैंटर को छोड़कर चालक फरार हो गया। इसके बाद पुलिस व अधिकारी चालक को बुलाने का प्रयास करते हुए पांच घण्टा बीत गये। उसके बाद पहुंचा मालिक व उसके साथियों ने पहुंचकर अधिकारी व पुलिस के साथ अभद्रता कर कैंटर को छुड़ाने का प्रयास किया। उक्त अरोपितों ने अधिकारी को एक सप्ताह में ही जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। हंगामा देख ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष भवेंद्र सिसौदिया पहुंच गए। ग्रामीणों ने अधिकारी को बचाने का प्रायस किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त अरोपितों पर लाठी चार्ज कर मौके से पांच लोगो को पकड़ लिया। परचून से भरा कैंटर को कब्जा में लेकर धौलाना थाना ले आई। अधिकारी जितेंद्र ने धौलाना थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि हंगामे की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच की शुरू की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें