ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़सड़कों के गड्ढे बन रहे लोगों के लिए मुसीबत

सड़कों के गड्ढे बन रहे लोगों के लिए मुसीबत

नगर के पबला रोड, हाईवे एलिवेटेड के नीचे हाईवे पर कॉलेज गेट चौकी के आसपास व बड़ौदा हिंदुआन,नया गांव के मुख्य मार्गो की सड़क के गडढे लोगों के लिए...

सड़कों के गड्ढे बन रहे लोगों के लिए मुसीबत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 11 Nov 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के पबला रोड, हाईवे एलिवेटेड के नीचे हाईवे पर कॉलेज गेट चौकी के आसपास व बड़ौदा हिंदुआन,नया गांव के मुख्य मार्गो की सड़क के गडढे लोगों के लिए मुसिबत बने हुए है। रात्री के समय गडढों में हादसे होने केअलावा बारिश में जलभराव की समस्या बनी हुई है। एनएचएआई की लापरवाही से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। दरअसल कैबिल डालने के लिए खुदाई हुई थी। जिसके बाद मिटटी डालकर खाना पूर्ति कर दी गई थी। कई लोगों ने बताया कि गडढों को भरवाने के लिए अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं होने से रोष व्याप्त है। जबकि बड़ौदा हिन्दुआन गांव मार्ग,रमपुरा पबला रोड आदि के गडढे लोगों के लिए ज्यादा मुसिबत बने हुए है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े