पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाई
Hapur News - भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित...

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मेरठ रोड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया । एसपी ने उनके सुविचारों के बारे में जानकारी दी। उधर दिल्ली रोड स्थित पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर द्वारा पुलिस कार्यालय पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा जिले के सभी थानों में भी अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अनेक पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में पुलिस कर्मियों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।