राज्यरानी, काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस रहेंगी रद्द
Hapur News - यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग से प्रभावित होगा सफर राज्यरानी 14 से 19 फरवरी और काशी विश्वनाथ 15 से 18 फरवर
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ऐसे में रेलवे ने पहले ही एडवाइजरी जारी करते हुए कई ट्रेनों का संचालन पहले ही निरस्त कर दिया है। अब हापुड़ जंक्शन पर राज्यरानी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की गई है। फरवरी में मुरादाबाद रेल मंडल के बालामाऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग, प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलाकिंग कार्यों के चलते 14 से 19 फरवरी तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिस कारण मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली 22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से बनारस के बीच संचालित होने वाली 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 14 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली 14241/14242 नौचंदी एक्सप्रेस को 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ के रास्ते चलाई जाएगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि बालामाऊ स्टेशन यार्ड में होने वाले कार्य के चलते ब्लॉक रहेगा। जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ऐसे में यात्रियों को सफर के लिए दूसरी ट्रेनों या अन्य संसाधानों का सहारा लेना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।