Tragic Domestic Dispute Leads to Youth s Suicide in Ghaziabad गृह क्लेश में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Domestic Dispute Leads to Youth s Suicide in Ghaziabad

गृह क्लेश में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

Hapur News - पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच की शुरू मामले की जांच की शुरू पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला प

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 18 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
गृह क्लेश में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव मुकीमपुर में सोमवार की दोपहर को गृह क्लेश में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन ने आनन फानन में पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हालांकि परिजन ने पुलिस से कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

गांव मुकीमपुर निवासी 28 वर्षीय सुनील सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। शादी के बाद सुनील के तीन बच्चे हैं। पति पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार की दोपहर को सुनील और उसकी पत्नी में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पत्नी ने अपने परिजन को विवाद की जानकारी दी। पत्नी के परिजन ने सुनील के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी पत्नी को साथ लेकर चले गए। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने के बाद सुनील के परिजन उसके राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार की दोपहर को मृतक सुनील के परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

कोट---------

मामला जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर का हैं। मृतक सुनील के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सुनील के शव को उसके परिजन को सौंप दिया। परिजन ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।