संदिग्ध हालत में बच्चे की छत से गिरकर हुई मौत, हंगामा
Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिजनों और मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने...

हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रथम तल से गिरकर एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजनों व मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने मां पर बच्चे को गिराकर मारने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले में जमकर हंगामा कर दिया। बच्चे की मौत पर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वसीम अपनी पत्नी शबाना, तीन वर्षीय पुत्र समद व डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद के साथ मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर सात स्थित एक मकान के प्रथम तल पर रहकर कबाड़े की फेरी का कार्य करता है।
प्रथम तल के दूसरे कमरे में उसकी मां परवीन व भाई दानिश भी रहते हैं। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे घर के प्रथम तल पर उसकी पत्नी व दोनों पुत्र थे। जबकि वह सुबह करीब नौ बजे फेरी करने घर से चला गया था और उसकी मां व भाई भी मोहल्ले में ही रहने वाले उसके बड़े भाई के पास गए हुए थे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र आहद प्रथम तल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है उसकी पत्नी शबाना व मोहल्लेवासियों ने आहद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजन आहद के शव को लेकर जैसे ही घर पहुंचे तो परिजनों व मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने मां पर बच्चे को गिराकर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर जदीद चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लेकर परिजनों व महिलाओं को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी महिला ने आरोपों को निराधार बताया है उसका कहना है कि बच्चा खेलते खेलते छत से गिर गया। जिसे वह तुरंत अस्पताल लेकर गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




