गांव डूहरी में जर्जर मकान की दीवार गिरी
काफी बार शिकायत करने के बाद भी पूर्व प्रधान ने नहीं लिया संज्ञान, एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचासमान में अचानक काले बादल छा गए। करीब 15 मिनट...
कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में रविवार को जर्जर मकान की दीवार पड़ोस के एक मकान में गिर गई। मकान की दीवार की तरफ रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी काफी समय से मकान मालिक को दीवार की शिकायत कर रहा था। लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
गांव डूहरी निवासी कुलदीप तोमर ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले पूर्व प्रधान बलजीत का 60 साल पुराना मकान है। मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। जिसके कारण परिवार के लोग लगातार पूर्व प्रधान से इसकी शिकायत कर रहे थे। रविवार की दोपहर को पूर्व प्रधान के मकान की दीवार अचानक से उनके मकान पर गिर गई। अचानक गिरी दीवार से मकान में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके कारण पीड़ित के मकान में खड़ी स्कूटी, समर्सिबल, दरवाजे, टॉयलेट आदि क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही की सड़क की ओर गिरी दीवार के समय सड़क पर कोई नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे को एक ओर हटाकर दबे सामान को बाहर निकला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।