पत्नी के प्रेमी का कातिल गया जेल
कार्रवाईको लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद अरुण गोविल को ज्ञापन सौंपा। उनसे जल्द से जल्द मांग पूरी कराने का अनुरोध किया, ताकि...
अपनी पत्नी के प्रेमी का धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम ढंग में हत्या करने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में शुक्रवार की देर रात में करीब साठ वर्षीय सईद खां की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम ढंग में हत्य कर दी गई थी। इस संगीन घटना का महज दो घंटों के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी शरीफ सलमानी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी उसके घर से बरामद कर लिया गया था। हत्यारोपी शरीफ सलमानी और मृतक सईद खां पड़ोसी होने के साथ ही आपस में गहरे दोस्त भी थे। परंतु घर आने जाने के दौरान पत्नी से आंख लडऩे पर सईद खां के अवैध संबंध हो गए थे, जिसकी भनक लगने पर की गई शिकायत के दौरान सईद खां ने गलती मानने की बजाए उल्टे शरीफ सलमानी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे आपा खो बैठे शरीफ सलमानी ने योजनाबद्ध ढंग में सईद की हत्या कर डाली। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि मृतक सईद खां के बेटे की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कातिल शरीफ सलमानी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।