ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पालिका बाजारों में रात्रि में करायेगी सफाई

पालिका बाजारों में रात्रि में करायेगी सफाई

पालिका ने रात्रि में सफाई के लिए टीमें बनाईं

पालिका बाजारों में रात्रि में करायेगी सफाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 01 Nov 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर के बाजारों में रात्रि में साफ सफाई करायेगी। इसके लिए पालिका ने टीमें बनाई हैं। ये टीमें रोज रात्रि में सफाई करेंगी। दीपावली से पहले शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर की जायेगी।

नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा शहर में रोज सुबह शाम सफाई कराई जाती हैं। अब पालिका ने रात्रि में बाजारों में साफ सफाई कराने का निर्णय लिया है। पालिका ने इसके लिए टीमें भी बनाई हैं। ये टीमें अपने अपने क्षेत्र के बाजारों में साफ सफाई करेंगी। पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बाजारों में रात्रि में सफाई कराई जाएंगी। टीमें बना ली गई हैं। निर्देश जारी कर दिये गए हैं। सफाई निरीक्षकों की देखरेख में सफाई अभियान चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें