एसडीएम के आदेश पर शुरू हुई तालाब की पैमाइश
हापुड़। धौलाना के कमरुद्दीन गांव के तालाब में कार पलटने से हुई चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन भी अब तालाब को लेकर हरकत में नजर आ रहा है। तालाब की...

हापुड़। धौलाना के कमरुद्दीन गांव के तालाब में कार पलटने से हुई चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन भी अब तालाब को लेकर हरकत में नजर आ रहा है। तालाब की जांच के लिए अधिकारियों की टीम ने धौलाना पहुंचकर तालाब की जांच शुरू की है।
धौलाना एसडीएम दिग्विजय सिंह ने तालाब की पैमाइश व अन्य जरूरी जांच के लिए एक टीम गठित की थी। इस टीम में तहसील स्तरीय के कानूनगो व पटवारी शामिल हैं। यह टीम इस बात की जांच करेगी कि जितना तालाब का पट्टा जारी किया गया था, उतना ही क्षेत्रफल वर्तमान में है या नहीं। कही तालाब का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए अतिरिक्त खुदाई तो नहीं की गई है। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर टीम जांच में जुटी है। शनिवार को इस टीम ने तालाब की पैमाइश की तो रविवार को भी जांच की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।
