ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़ मेरठ इंवेस्टर्स समिट में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का उठा मुद्दा

मेरठ इंवेस्टर्स समिट में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का उठा मुद्दा

हापुड़। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मेरठ में आयोजित मेरठ इंवेस्टर्स समिट...

 मेरठ इंवेस्टर्स समिट में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का उठा मुद्दा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मेरठ में आयोजित मेरठ इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचा। यहां उन्होंने औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात कर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को रखा।

सचिव पवन शर्मा ने बताया कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र हापुड़ और मेरठ दो जनपद के फेर में फंसा है। प्राधिकरण हापुड़ व जिला पंचायत मेरठ लगने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां के उद्यमियों को उद्योगों के संचालन व नए उद्योग स्थापित करने में खासी समस्या आ रही है। इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात की। अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि केबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपकर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की तरफ से आ रही विकास शुल्क से संबंधित समस्या एवं एचपीडीए द्वारा अपने मास्टर प्लान-2031 में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के आधे से ज्यादा भाग को कृषि क्षेत्र दिखाने की समस्या के बारे में अवगत कराया। मंत्री ने जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें