Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTeenager Seriously Injured in Old Rivalry Attack in Kheda Village
पुरानी रंजिश में दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला किया

पुरानी रंजिश में दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला किया

संक्षेप: Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किशोर रमन पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब...

Sun, 14 Sep 2025 02:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हापुड़
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर किशोर पर दबंगों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल किशोर के भाई ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। गांव खेड़ा निवासी प्रियोम ने बताया कि पड़ोस के लोगों से पुरानी कहासुनी को लेकर रंजिश चल रही है। शुक्रवार को छोटा भाई रमन दवाई लेने गया था। इस दौरान दबंग का भतीजा घर आया और रमन को धोखे से बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसके बाद दबंगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। अन्य लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद भाई को परिवार के सदस्य आनन फानन में उसको निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसके सिर में पांच जगह गंभीर चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।