
पुरानी रंजिश में दबंगों ने किशोर पर जानलेवा हमला किया
संक्षेप: Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किशोर रमन पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब...
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर किशोर पर दबंगों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल किशोर के भाई ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और फैसला करने का दवाब बनाया जा रहा है। गांव खेड़ा निवासी प्रियोम ने बताया कि पड़ोस के लोगों से पुरानी कहासुनी को लेकर रंजिश चल रही है। शुक्रवार को छोटा भाई रमन दवाई लेने गया था। इस दौरान दबंग का भतीजा घर आया और रमन को धोखे से बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया था।

जिसके बाद दबंगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। अन्य लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद भाई को परिवार के सदस्य आनन फानन में उसको निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसके सिर में पांच जगह गंभीर चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




