अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पिलर नंबर-28 स्थित परचून की दुकान में चोरी और हत्या के इरादे से घुसे अज्ञात चोरों के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में...

अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 Aug 2024 06:10 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पिलर नंबर-28 स्थित परचून की दुकान में चोरी और हत्या के इरादे से घुसे अज्ञात चोरों के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला रजनी विहार निवासी वेद प्रकाश ने बताया कि एक अगस्त की देर रात दुकान की छत का एंगल तोड़कर पांच नकाबपोश चोर घुस गए थे। सामान गिरने की आवाज से उठा तो चोर छत के रास्ते भाग गए थे। पीड़ित ने बताया कि चोर चोरी की घटना कर हत्या के इरादे से दुकान के अंदर घुसे थे। चोरों के हाथ में हथौड़ा, पिस्टल आदि हथियार थे। पुलिस ने दुकान का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें