ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़रविवार की रात को आई आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त

रविवार की रात को आई आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त

रविवार की रात को आई तेज आंधी के कारण जनजीवनअस्त व्यस्त हो गया। आंधी के कारण जहां घरों के ऊपर रखी टीन उड़...

रविवार  की रात को आई आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 15 May 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की रात को आई तेज आंधी के कारण जनजीवनअस्त व्यस्त हो गया। आंधी के कारण जहां घरों के ऊपर रखी टीन उड़ गई। वहीं पेड़ और पौधे भी उखड़ गई। बिजली के खंभे टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी के कारण हापुड़ में करोड़ों रुपये का फटका लग गया। काफी मशक्कत के बाद विद्युत लाइनों को सही करने के बाद आपूर्ति सुचारु की गई। 13 मई से लेकर 15 मई तक आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था। अचानक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी शुरू हो गई। हाईवे पर चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके। आंधी के बाद आकाश में छाए बादलों के कारण बारिश शुरू हो गई, जिससे धूल से तो निजात मिल गई। लेकिन हवाओं के झोंके अधिक तेज होने के कारण वाहन खींचे जा रहे थे। तेज हवाओं के कारण सड़कों के किनारे खड़े पेड़ भी सड़क पर आकर गिर गए। नगर के आवास विकास कालोनी निवासी नितिन सिंहल के मकान पर एक पेड़ आकर गिर गया, जबकि कोई हताहत नहीं हो सका। वहीं नगर के गांव उपैड़ा के पास में ओवरब्रिज के किनारे खड़ा एक विद्युत पोल भी तेज हवाओं के झोंको से नीचे गिर गया। जबकि लोगों का कहना था कि यदि आंधी के समय कोई गाड़ी या व्यक्ति सड़क पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा किसानों के में खड़ी फसल को भी काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना है। आम की फसल को भारी नुकसान रविवार को करीब 5 घंटे से अधिक तक आंधी और तेज हवाओं के झोंको के कारण लोगों ने मुसीबत झेली। वहीं सबसे अधिक आम की फसल को नुकसान हुआ है। आम के पेड़ों पर जो आम लदे हुए थे और बागवान पकने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें मायूसी ही हासिल हुई। बागों में भारी नुकसान हुआ है। बागवान वहीद खां ने बताया कि बागों में 30-40 प्रतिशत नुकसान हो गया है, जिसको लेकर बागों में इस बार काफी घाटा होने के असार हैं। 30 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बाधित आंधी तूफान के कारण विद्युत पोल और तार टूट गए। इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण दैनिक कार्य प्रभावित हो गए। इतना ही नहीं पानी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ा। क्षेत्र के गांव दादरी निवासी मगनप्रकाश त्यागी ने बताया कि गांव में करीब 30 घंटे से अधिक समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। वहीं विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि नगर क्षेत्र से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग को अधिक नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें