ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़15 करोड़ का चैक मिलने पर भाकियू का धरना समाप्त

15 करोड़ का चैक मिलने पर भाकियू का धरना समाप्त

भारतीय किसान यूनियन, अराजनैतिक ने सिभांवली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर छठे दिन भी धरना जारी...

15 करोड़ का चैक मिलने पर भाकियू का धरना समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 22 Jan 2019 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन, अराजनैतिक ने सिभांवली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर छठे दिन भी धरना जारी रखा। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भाकियू से वार्ता के दौरान 15 करोड़ रूपये का चेक मिल से मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया। जबकि 39 करोड़ रूपये का भुगतान 20 फरवरी तक कराने का भाकियू और अधिकारियों के बीच लिखित में समझौता हुआ। वहीं, भाकियू ने भुगतान नहीं होने पर 25 फरवरी से सिभांवली गेट पर महापंचायत करने की चेतावनी दी है।भाकियू, अराजनैतिक के कार्यकर्ता सिभांवली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 436 करोड़ रूपये का भुगतान करने की मांग को लेकर 16 जनवरी से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे। भाकियू ने जिला प्रशासन को 21 जनवरी को महापंचायत करने की चेतावनी दी थी। लेकिन महापंचायत के ठीक एक दिन पहले एडीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों ने भाकियू के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर 15 करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात कही। जबकि 39 करोड़ का भुगतान दो फरवरी तक करने का आश्वासन दिया। जिसपर भाकियू और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समझौता हुआ। सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी ने कहा कि वादे के अनुसार 15 करोड़ का तुरंत भुगतान किया और 39 करोड़ की चीनी जो नीलाम की गई है, उसका लिखित में किसानों को दे दिया जाए। इससे पहले धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद धरना स्थल पर पहुंते एसडीएम सदर सत्यप्रकाश और जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने 15 करोड़ रुपये का चेक मिला है और जो 39 करोड़ की चीनी नीलाम की गई है। इसका भुगतान 20 फरवरी तक किसानों के खाते में पहुंचा दिया जाएगा। हालाकि इससे पहले किसान 6 फरवरी तक भुगतान की मांग पर अड़े थे। लेकिन अधिकारियों द्वारा लिखित में 20 फरवरी तक आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया। हरपाल चौधरी ने कहा कि इस भुगतान से किसानों का कुछ नहीं होगा। सिभांवली ग्रुप पर किसानों का 300 करोड़ बकाया है। अगर मिल द्वारा किसानों का भुगतान नहीं होता है, तो 25 फरवरी को मिल पर महापंचायत की जाएगी। इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन को मिल प्रबंधक होगे। महापंचायत की सूचना पर पुलिस-प्रशासन रहा सर्तक----20 जनवरी को किसानों और अधिकारियों के बीच महापंचायत का फैसला टाल दिया गया था। डीएम के आदेशों के बाद हापुड़ की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जिससे अधिक संख्या में धरना स्थल पर कार्यकर्ता नहीं पहुंचे। ये बोले एडीएम----किसानों को 15 करोड़ का चैक दे दिया गया है। जबकि 20 फरवरी तक 39 करोड़ का भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया है। चीनी नीलामी की रकम मिलने पर किसानों का भुगतान कराया जाएगा। जयनाथ यादव, एडीएम हापुड़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें