गन्ना समिति बोर्ड बैठक में गन्ना भुगतान अदायगी का मुद्दा छाया
Hapur News - -पर्ची किल्लत से जूझ रहे किसानों को राहत दिलाने की मांग उठी को राहत दिलाने की मांग उठी -किसानों की समस्याओं के निराकरण पर भी हुई चर्चा फोटो नंबर 20६ स

गन्ना समिति की बोर्ड बैठक में बकाया गन्ना भुगतान की अदायगी के साथ ही पर्ची किल्लत से जूझ रहे किसानों को राहत दिलाने का मुद्दा छाया रहा। सिंभावली गन्ना विकास समिति बोर्ड की बैठक का आयोजन चेयरमैन सरदार जितेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता और सचिव राकेश पटेल के संचालन में हुआ। पूर्व चेयरमैन सरदार सुरेंद्र पाल सिंह ने किसानों की आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पिछले साल के बकाया चल रहे गन्ना मूल्य का अविलंब भुगतान कराए जाने की मांग को बड़ी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने पर्ची किल्लत दूर न होने से अन्य फसलों की बुआई के साथ ही जरूरतमंद किसानों को कोल्हू क्रेशरों पर गन्ना बेचने को मजबूर होने का मुद्दा भी उठाया। समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, डायरेक्टर योगेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, देवेंद्र प्रधान, ठाकुर रणधीर प्रधान, हरेंद्र सिंह, संदीप सिंधू, संजीव भरना, राजीव दादू, कमल सिंह ने किसानों से जुड़ीं अन्य समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा कराते हुए जरूरत के अनुसार सडक़ों का निर्माण कराए जाने की मांग भी उठाई। चेयरमैन जितेंद्र पाल सिंह ने भरोसा दिया कि बकाया गन्ना भुगतान की जल्द से जल्द अदायगी के साथ ही किसानों से जुड़ीं अन्य समस्याओं का भी पहली प्राथमिकता के आधार पर निपटारा कराने में कोई भी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।