ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मेडिकल छात्रो के धरने में मेरठ से छात्र नेता पहुंचे

मेडिकल छात्रो के धरने में मेरठ से छात्र नेता पहुंचे

जीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्रो ने प्रबंधन पर जबरन फीस बढ़ाने का आरोप लगाते शुक्रवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन...

मेडिकल छात्रो के धरने में मेरठ से छात्र नेता पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 24 Feb 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्रो ने प्रबंधन पर जबरन फीस बढ़ाने का आरोप लगाते शुक्रवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। छात्रो का आरोप है कि बीएएमएस के प्रथम वर्ष के छात्र प्रशांत, साक्षी, ज्योति, राकेश, वासू, वरुण, साधना, विशेष सिंह, टीटू, मनीष, प्रगति, नीरज, साइमा, शैलजा, कमरेज, सैंकी भविष्य व द्वितीय वर्ष के फैज कुरेशी, वसीम, तोसिफ, आफताब, पंकज, अदनान, फिरोज पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है। छात्रों को न कॉलेज में घुसने दिया जा रहा है और न ही हॉस्टल में घुसने दिया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि फीस नहीं देने पर फेल किए जाने व परीक्षा में बैठने नहीं देने की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को मेरठ विवि छात्र यूनियन के उपाध्यक्ष हंस चौधरी व छात्र नेता मनोज चौधरी आदि भी छात्रों के धरने में शामिल हुए। छात्र संघ नेताओं ने चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति को मांग पत्र देकर जीएस मेडिकल आयुर्वेदिक कॉलेज में हो रही छात्रों से अवैध वसूली का विरोध करने वाले छात्रों को निष्कासित किया गया है। जबकि महाविद्यालय स्थित व्यायामशाला में निर्धारित समय में एक पुरुष शिक्षक द्वारा दुर्वव्यहार किया जा रहा है आदि मांगों के अलावा महाविद्यालय के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। शुक्रवार दोपहर मेडिकल महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को वार्ता के लिए बुलवाया है। छात्रों का धरना प्रदर्शन सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा है। इस दौरान भारी पुलिस बल अस्पताल गेट पर तैनात रहा है। मेडिकल कॉलेज के निदेशक सौरब कंवर ने बताया कि छात्रो के अभिभावको को बुलवाया गया है,उनसे वार्ता की जा रही है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा। मेडिकल की कक्षाओं को छात्रों की अनुशासनहीनता के चलते बंद किया गया है, छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों के आरोप पूरी तरह से निराधार है। समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें