निबंध प्रतियोगिता में लवी चौधरी प्रथम
Hapur News - फोटो संख्या..........8 नंबर एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह

एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
डॉ. जितेन्द्र कुमार जीत सहायक आचार्य एवं कवि हापुड़ के साथ डॉ. नरेश कुमार सागर, कवि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में जीनत परवीन प्रथम, अनुराधा द्वितीय, विशेष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। स्नातक और परास्नातक के छात्रों के मध्य अटल एवं सुशासन विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में लवी चौधरी प्रथम, आदर्श कुमार द्वितीय, शिवानी तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में सुधीर पांडेय प्रथम, प्राची द्वितीय, पारूल तृतीय रहीं। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी प्रो.जीनत, प्रो.जीत सिंह, डॉ. नाजमीन, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. संगीता अग्रवाल, डॉ जीके शर्मा ने विचार रखें। मंच संचालन डॉ. राकेश विश्वकर्मा ने किया। अंत में डॉ जितेंद्र कुमार और डॉ.नरेश सागर ने अपने विचारों एवं गीतों से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना एवं बधाई संदेश प्रेषित किया। जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा चयनित विजेताओं को निर्धारित पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।