Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Son-in-law Arrested for Assaulting Father-in-law in Hapur Police Search for Other Accused

हापुड़ : ससुर पर फायरिंग कर मारपीट करने वाले दामाद गिरफ्तार

हापुड़ में कबेले रोड पर ससुर पर हमला करने वाले दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 1 Sep 2024 05:44 AM
share Share

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में कबेले रोड पर ससुर के साथ लाठी डंडों, धारदार हथियार से वार और फायरिंग करने वाले दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली में गोला कुआ कालोनी आशियाना के सामने बुलंदशहर रोड निवासी फैसल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 4 अगस्त की रात को उसके पिता रईस अपनी गते की दुकान स्थित मोहल्ला मोती कालोनी से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में कार सवार आवास विकास कालोनी निवासी बहनोई जुनैद, साबिर, असगर, शुऐब, कोटला मेवातियान निवासी दानिश, छोटा व नवाजीपुरा निवासी सरताज अपने हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार एवं तमंचों से लैस होकर उसके पिता के साथ गाली गलौज कर हमला किया। आरोप है कि जुनैद, सरताज, दानिश ने एक साथ होकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया था। उसके पिता ने कैंटर के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे घायल के दामाद जुनैद को ईदगाह गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें