Smart Meters to Be Installed in Garh Brajghat to Curb Electricity Theft गढ़ ब्रजघाट में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह कराना होगा रिचार्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSmart Meters to Be Installed in Garh Brajghat to Curb Electricity Theft

गढ़ ब्रजघाट में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह कराना होगा रिचार्ज

Hapur News - गढ़ ब्रजघाट में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। यूपी पावर कारपोरेशन ने लाइन लॉस रोकने के लिए निजी एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराया है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को अपने मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 25 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
गढ़ ब्रजघाट में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह कराना होगा रिचार्ज

महानगरों की तर्ज पर जल्द ही गढ़ ब्रजघाट के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर ऊर्जा निगम द्वारा निजी एजेंसी के माध्यम से सर्वे का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। चोरी के कारण हो रहे लाइन लॉस की रोकथाम को यूपी पावर कारपोरेशन ने महानगरों की तर्ज पर गढ़ ब्रजघाट में भी स्मार्ट मीटर लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसके तहत बुधवार को निजी एजेंसी के माध्यम से घरों समेत व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मेट्रो सिटी की तर्ज पर उपभोक्ताओं को सबसे पहले अपने मीटर को रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद रिचार्ज के अनुसार ही बिजली की खपत की जानी संभव हो सकेगी।

--सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद घर और दुकानों से पहले सरकारी दफ्तरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि एजेंसी ने चार दिन के भीतर 110 घरों में सर्वे कर लिया है। सर्वे में लगे इवेंटिव एजेंसी के दस कर्मचारी ट्रांसफार्मर की संख्या और उनसे जुड़े कनेक्शन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके अलावा मीटर के संबंध में भी रिपोर्ट देंगे कि मीटर में कितनी रीडिंग आ रही हंै। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से पहले फस्र्ट फेज में सरकारी दफ्तरों के अंदर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का दुरुपयोग रुक जाएगा। चोरी की कुप्रथा पर प्रभावी ढंग में अंकुश लगने के साथ ही उपभोक्ताओं का नगद भुगतान पर मीटर रिचार्ज कराने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।