दुकानदार को मारपीट कर किया घायल
के मोहल्ला जवाहर गंज में एक दुकानदार द्वारा बाइक खड़ी करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से...
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर गंज में एक दुकानदार द्वारा बाइक खड़ी करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
जवाहर गंज निवासी सागर सैनी ने बताया कि फ्रीगंज रोड स्थित आंबेडकर कॉम्पलेक्स में उनकी दुकान है। दुकान के गेट के सामने आए दिन बाईक खड़ी करने को लेकर विवाद रहता है । पीड़ित के मना करने पर भी आरोपी बाइक खड़ीू कर देता है। तीन अगस्त की दोपहर को आरोपी ने उसके दुकान में उसपर डंडे से हमला कर घायल कर गाली गलौज की। जिसकी सी.सी.टी ओडियो एवं विडियों रिकार्डिंग कैमरे के दर्ज हो गयी। पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं हैं। मामले की जानकारी कर कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।