ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़कश्मीर में शहीद हुए धौलाना के बेटे को सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कश्मीर में शहीद हुए धौलाना के बेटे को सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से दी अंतिम विदाई

भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन सैलाब...

भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
1/ 4भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
2/ 4भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
3/ 4भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
4/ 4भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन...
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 24 Nov 2017 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत माता की जय व शहीद जितेंद्र भाई अमर रहे के गुंजायमान नारों के बीच कश्मीर में शहीद हुआ शौलाना का लाल जितेन्द्र गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे पचंतत्व में विलीन हो गया। शहीद की शवयात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। शवयात्रा में कई मंत्री समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

उधर, ग्रामीणों व परिजनों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। वहीं, प्रशासन शहीद की याद में शहीद स्मारक निर्माण की तैयारी में जुट गया है। देर शाम शहीद का अंतिम संस्कार शौलाना समाना रोड स्थित उसके पैतृक खेत में कर दिया गया। मुखाग्नि शहीद के बड़े फौजी भाई मोहित राणा ने दी।

सेना ने अपने जवान को सलामी देकर विदा किया। गन्ना विकास स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। बता दें कि थाना धौलाना के गांव शौलाना निवासी चरण सिंह का पुत्र जितेन्द्र राणा (23 वर्ष) सोमवार को कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गया था, लेकिन इस वीर ने मरने से पहले एक घर में छिपे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। देर शाम करीब सवा पांच बजे सेना का एक दल शहीद के शव को लेकर गांव शौलाना पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा वहां पर उमड़ा जनसैलाब भी रो पड़ा। हर किसी की आंखें गमगीन थीं। हर तरफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। सेना की गाड़ी से शव गाजियाबाद से गांव पहुंचा जिसके बाद घर लाया गया। शहीद के शव को नहलाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए खेत पर ले जाया गया। करीब दस हजार लोग शवयात्रा में उमड़ पड़े। चरण सिंह ने अपने पुत्र का अंतिम संस्कार शौलाना के धौलाना सम्पर्क मार्ग पर ठीक सड़क किनारे स्थित अपने खेत में करने का निर्णय लिया। फौज की बटालियन व प्रशासन ने शहीद का अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सलामी देते हुए कर दिया गया। बड़े भाई ने अपने भाई शहीद को मुखाग्नि दी।हर कोई सिसक उठाशहीद की पार्थिव देह को लेकर फौज के जवान अंतिम संस्कार कराने के लिए चले तो फौज ने सलामी देनी शुरू कर दी, जिससे हर कोई गमगीन हो गया।

वहां मौजूद युवाओं ने भारत माता की जय, जितेन्द्र भाई अमर रहे के नारे लगाए।शहीद का शव जैसे ही घर पहुंचा मां रोटी लेने को भागीबताते हैं कि फौजी जितेन्द्र जब भी घर आता था तो सबसे पहले मां से रोटी ही मांगता था। उसके आने से पहले ही मां उसकी पंसद का खाना तैयार कर लेती थी, लेकिन आज जैसे ही उसकी देह घर पहुंची मां रसोई से रोटी लेने को भागी कि मेरा जोनी भूखा कोई तो उसे रोटी खिला दो। ये रोटी क्यो नहीं खा रहा, इन लफ्जों को सुनकर वहां उपस्थित जन सैलाब की आखें नम हो गईं। ग्राम पंचायत ने शहीद के अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया स्थल शहीद के पैतृक खेत में अंतिम संस्कार का निर्णय होने पर ग्राम प्रधान पति राजकुमार शिशोदिया ने ग्राम पंचायत के सहयोग से ऊंचा चबूतरा तैयार करा दिया। जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। सबसे पहले सांत्वना देने पहुंचे धौलाना विधायकशहीद परिवार को सांत्वना देने सबसे पहले धौलाना विधायक असलम चौधरी पहुंचे, तब शहीद का पार्थिव शरीर गांव नहीं आ पाया था। वे पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर शहीद के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश देकर लौट गये।छोटे भाई के शव के साथ ही आया था बड़ा भाई मोहितशहादत के बाद शहीद जितेंद्र का बड़ा भाई मोहित उसकी पार्थिव देह के साथ ही था। सेना के जवानों के साथ जैसे ही वह शव लेकर घर पहुंचा हर तरफ कोहराम मच गया। दो मंत्री शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचेक्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह व मंत्री सुरेश राणा सहित वरिष्ठ जिला महामंत्री यशपाल सिंह फगौता, हापुड विधायक विजयपाल आढती, अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अजीत तोमर, वाई पी सिंह, निशांत शिशोदिया, सतपाल तोमर, घनश्याम गुप्ता, सुधीर तोमर, रामवीर तोमर, मदन चौहान, व्यापारी नेता एस एस वशिष्ठ, के के शर्मा, मुकेश शिशोदिया, किशन शिशोदिया, अजेय भारद्वाज, सुशील चंद शर्मा, साकिर देहरा, राधेश्याम शर्मा, मनोज गौतम, अभिषेक तोमर, मुनेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, राष्टृवादी प्रताप सेनाध्यक्ष ललित राणा, फतह सिंह राघव, धौलाना ग्राम प्रधान पति डा इदरीश मलिक, सहित भारी संख्या में पूरे क्षेत्र के लोग सांत्वना देने पहुंचे।मंत्री ने सौंपा शहीद के परिवार को 20 लाख का चेकमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर शहद के गांव पहुंचे प्रदेश के गन्ना चीनी मिल औद्योगिक विकास स्वतंत्र प्रभार मंत्री सुरेश राणा दिन में दोपहर के समय गांव में पहुंचे थे। धौलाना एसडीएम हनुमान प्रसाद सिंह ने बताया कि मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख का चेक शहीद के पिता को सौंपा। साथ ही मकान, खेती की जमीन, आदि को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके दिशा-निर्देश उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दिए। साथ ही पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यस्थता के कारण नहीं आ पाये हैं जल्द ही वे पीड़ित परिवार के बीच पहुंचने का प्रयास करेंगे। सुबह से प्रशासन व्यवस्था में जुटा रहाजिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देश पर प्रशासन व्यवस्था में जुटा रहा।

वहीं, शहीद को श्रद्वासुमन अर्पित करने डीएम सहित एडीएम रजनीश राय, एसपी हेमंत कुटियाल, एएसपी राममोहन सिंह, कोतवाल पी के त्रिपाठी, पीआरओ संजीव शुक्ला, धौलाना एसडीएम हनुमान प्रसाद सिंह मोर्या, नायब अजय शर्मा, धौलाना थानेदार नरेन्द्र शर्मा, कानूनगो प्रवीन कुमार शर्मा, आर के ब्रजेश शर्मा, लेखपाल ओमवीर सिंह, ताहिर, प्रहलाद शर्मा, हल्का प्रभारी राजेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। एक नजरतीन आंतकियों को ढेर कर गोली लगने से शहीद हो गया था जितेन्द्र।देर शाम गांव शौलाना शहीद का शव लेकर सेना का दल गांव पहुंचा। शव के साथ ही गांव शौलाना पहुंचा था शहीद का बड़ा भाई वो भी है कुपवाड़ा में तैनात।भारत माता व वन्दें मातरम एंव जितेन्द्र भाई अमर रहे के नारो से गूंज उठा पूरा गांव।शहीद जितेन्द्र के पार्थिव शरीर को श्रद्वासुमन अर्पित करने उमड़ पड़ा जन सैलाब।सबसे पहले धौलाना विधायक असलम चौधरी शहीद को श्रद्वासुमन अर्पित करने तब पहुंचे जब शहीद का -पार्थिव शरीर भी नहीं आया था।

शहीद को श्रद्वाजलिं अर्पित करने दो मंत्री भी पहुंचे। शहीद परिवार को दी जायेगी हर तरह की मदद। गांव में बनेगा भव्य स्मारक। शहीद का शव घर आते ही मां बेटे के लिए रसोई में रोटी लेने के लिए दौडी, लेकिन मां के हाथ से शहीद जितेन्द्र रोटी ना खा सका।सुबह से ही हजारो की भीड शहीद के शव के अंतिम संस्कार के लिए जुटी रही। शहीद परिवार को प्रदेश सरकार ने दी 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें