हापुड़। संवाददाता
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जिले में जनवरी से 29 गांवों में किसानों से जमीन की खरीद शुरू होगी। इससे पहले सोमवार को एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने गोहरा आलीमगिरपुर गांव में पहुंचकर हाईवे के एलाइमेंट का निरीक्षण किया। एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि जनवरी से जमीन की खरीद फरोख्त का कार्य शुरू हो रहा है। यूपीडा और कंपनी ने हापुड़ के पांच गांवों का सर्वे कर लिया है। अब प्रशासन को एलाइमेंट सौंपा गया है। इसी को लेकर गोहरा आलीमगिरपुर में हाईवे के एलाइमेंट का निरीक्षण किया है।