ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़तपती गर्मी ने छुड़ाएं पसीने,स्वास्थ्य पर भी भारी

तपती गर्मी ने छुड़ाएं पसीने,स्वास्थ्य पर भी भारी

लगातर पारा बढ़ने से तपती गर्मी ने लोगो का पसीना छुड़ा रखा है। सोमवार को तेज धूप में सड़के भी सुनी-सुनी नजर आई गर्मी से बचने के लिए लोग अपने सिर, मुंह...

तपती गर्मी ने छुड़ाएं पसीने,स्वास्थ्य पर भी भारी
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 09 Jun 2023 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातर पारा बढ़ने से तपती गर्मी ने लोगो का पसीना छुड़ा रखा है। सोमवार को तेज धूप में सड़के भी सुनी-सुनी नजर आई गर्मी से बचने के लिए लोग अपने सिर, मुंह पर रूमाल, आखों पर धूप के चश्मे और तेज धूप से बचने के लिए छाता लेकर सड़कों पर निकलने को मजबूर है। वहीं पक्षी,जानवर भी इस तपती गर्मी मे परेशान नजर आ रहे है, छतों पर रखी पानी की टंकीयो पर बैठे दिखाई देते है। हालत यह है कि गर्मी से बचने के लिए लोग रजवाहो, ट्यूबवैलों पर नहाकर गर्मी से निजात पाने का प्रयास कर रहे है। उधर तेज धूप दिन में चलने वाली गर्म हवाएं (लू) लोगों के स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ रही है। इस तपती गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और छह माह से लेकर दो वर्ष के बच्चों में उल्टी-दस्त की चल रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव मिश्रा ने बताया कि इन दिनो दो वर्ष तक के बच्चो में उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा आ रही है। उन्होनें बताया कि यदि आंखो में गड्ढे दिखाई दें, मुंह सुखा दिखाई दें, टॉयलेट कम करें या बैचेन महसुस हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। बच्चों को उल्टी दस्त के रोग से बचाने के लिए उबाल कर पानी दें, बाहर का खुला खाना न खाएं, कच्ची बर्फ की वस्तुओं से परहेज करें। कस्बे के चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनो उल्टी-दस्त के रोगियों की अच्छी खासी तादाद बढ़ गई है। उन्होनें गर्मी से बचाव के लिए तेज धूप में निकलते समय सिर ढक कर और आंखो पर चश्मा लगाकर निकलने की सलाह दी है। पानी की कमी न होने दें बल्कि पानी खुब पीए खाने पीने की वस्तुओं का संयमित रखने आदि की रोगियों को सलाह दे रहे है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें