पिस्टल की नोंक पर गाजियाबाद में लूट, हापुड़ में चालक फेंका
पुरानी गाड़ियों की एक एजेंसी से टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक कार लेकर फरार हो गया। आरोप है कि टेस्ट ड्राइव के दौरान साथ बैठे एजेंसी के ड्राइवर के...

पुरानी गाड़ियों की एक एजेंसी से टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक कार लेकर फरार हो गया। आरोप है कि टेस्ट ड्राइव के दौरान साथ बैठे एजेंसी के ड्राइवर के साथ आरोपी ने मारपीट भी की। इसके अलावा पिस्टल की नोंक पर चालक को भयभीत करते हुए हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुलदंशहर हाईवे किनारे फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक बदमाश कंपनी के ड्राइवर को हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने ड्राइवर को वापस लौटकर घर जाने के लिए 290 रुपये भी दिए हैं। इस मामले में एजेंसी मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पीड़ित ड्राइवर और एजेंसी मालिक ने इस घटना को लूट बताया है। जबकि पुलिस ने इस ठगी करार देते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि मुकदमा ड्राइवर के मिलने से पहले दर्ज हो गया था। जिसमें कार मालिक ने दो अज्ञात बदमाशो के कार लेकर जाने की जानकारी दी थी। ड्राइवर के आने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। उसमें जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। न्यू आर्य नगर में पुरानी गाड़ियों के सेल परचेज का कार्य करने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार करीब चार बजे दो युवक आए और उन्होंने कार दिखाने को कहा। कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो कार को देखने के बाद उन्होंने उनके कर्मचारी मन्नु को साथ लिया और उसे टेस्ट ड्राइवर के लिए लेकर गए। कार लेकर जाने के बाद उन्होंने मन्नु को कॉल किया तो उसने बताया कि यह लोग कार को मैकेनिक को दिखाने के लिए बोल रहे हैं। इसके बाद नंबर बंद हो गए। उन्होंने इस मामले में सिहानी गेट थाने में शिकायत भी दी। रात में ड्राइवर के मिलने पर उसने बताया कि दोनों ने अपने एक साथी को और बैठाया और उसने तमंचे की दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी को काफी देर तक शहर में ही घुमाते रहे और बाद में हापुड़ में छोड़कर फरार हो गए।
