ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़3 साल में नहीं सुधरे सड़क के हालात, डीएम से लगाई गुहार

3 साल में नहीं सुधरे सड़क के हालात, डीएम से लगाई गुहार

गडढों में सडक----लहडरा से भदस्याना जाने वाले मार्ग पिछले कई वर्षो से है बदहाल - अधिकारियों से शिकायत के समाधान नहीं होने पर डीएम को ट्वीट कर लगाई गुहार फोटो संख्या- 20 हापुड़। संवाददाता...

3 साल में नहीं सुधरे सड़क के हालात, डीएम से लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Mon, 03 Aug 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़मुक्तेश्वर के लहडरा से भदस्याना गांव को जाने वाला मार्ग पिछले तीन वर्षो से बदहाल पड़ा है। सड़कों पर गड्डे होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी होती है। लेकिन विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। इसके बाद ग्रामीण ने सीएम और डीएम को ट्विट कर समाधान की गुहार लगाई है। गढ़मुक्तेश्वर के लहडरा से भदस्याना जाने वाले मार्ग की हालत पिछले लंबे समय से खराब है। सड़क में पड़े गहरे गड्ढे इस बात की गवाही दे रहे हैं, कि यहां से गुजरने वालों को किस कदर परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। यहां सड़क कम गड्ढे अधिक हैं। सड़क के बीच में पड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। ये गड्ढे इतने गहरे हैं कि जब वाहन इनमें से होकर गुजरता है, तो एक बार तो ऐसा प्रतीत होता है मानो वाहन पलट ही जाएगा। सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली बच्चों को होती है। जो बरसात के दिनों में गड्डों में पानी भरने के कारण इसमें गिरकर चोटिल हो जाते है। जबकि किसानों की गन्ने से भरी बुग्गी भी नहीं निकल पाती है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की। लेकिन शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीण गौरव चौहान ने मुख्यमंत्री और डीएम हापुड़ को ट्वीट कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। ताकि ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चों को राहत मिल सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें