
जर्जर सड़क से लोगों को परेशानी निर्माण की मांग
संक्षेप: Hapur News - जर्जर सड़क से लोगों को परेशानी निर्माण की मांग
नगर के मोहल्ला पैंदापुरी की सड़क दो महीने से जर्जर हाल में है। जिससे वहां के रहने वाले लोगों समेत अन्य लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर पालिका परिषद से जल्द ही सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। जावेद अख्तर ने कहा कि पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने दो महीने पूर्व सड़क को खोद दिया और पाइप लाइन को डाला गया। बारिश के दौरान सड़क पर जलभराव होने के कारण दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। उन्होंने कहा कि दो महीने से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है।

जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव होने के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




