ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़गणतंत्र दिवस: गंगा पुल-रेलवे पुल पर बढाई सुरक्षा

गणतंत्र दिवस: गंगा पुल-रेलवे पुल पर बढाई सुरक्षा

हापुड़। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को जाने वाले वाहनों की चैकिंग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा गढ़ पुलिस ने गढ़ गंगा पुल तथा...

गणतंत्र दिवस: गंगा पुल-रेलवे पुल पर बढाई सुरक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को जाने वाले वाहनों की चैकिंग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा गढ़ पुलिस ने गढ़ गंगा पुल तथा रेलवे पुल पर सुरक्षा बढाते हुए पुलिस गश्त बढा दी है।

गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर तीर्थनगरी में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि गढ़ गंगा पुल और रेलवे पुल पर गार्द को निर्देशित कर दिया गया है। जबकि पुलिस गश्त बढा दी गई है। मुरादाबाद-लखनऊ की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों की चैकिंग कराई जा रही है। ब्रजघाट चैक पोस्ट पर अलर्ट कर दिया गया है।

सीओ ने बताया कि हाईवे किनारे होटल तथा ब्रजघाट स्थित धर्मशालाओं के संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति तथा श्रद्धालु बिना आधार कार्ड अथवा आईडी के न रोका जाए। इसके अलावा पुलिस कभी भी किसी भी होटल पर जाकर चैकिंग करेगी। अगर लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 26 जनवरी तक दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से आने जाने वाले पार्सलों का ‌आवागमन 26 जनवरी तक रोक दिया गया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब सौ किलोग्राम भार तक दिल्ली रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग होती है। फिलहाल पार्सलों के आवागमन पर रोक लगाए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिसको लेकर रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा 23 से 26 जनवरी तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुक नहीं किए जा सकेंगे। पार्सल विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैँ। 27 जनवरी से दिल्ली के लिए पार्सल बुक होने शुरू हो जाएंगे। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुक न होने के कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन को राजस्व की भी हानि होगी लेकिन रेलवे अधिकारियों का मानना है कि राजस्व हानि से ज्यादा जरूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखना है। यही कारण है कि रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े