ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़एसडीएम ने भूड़िया मे राशन डीलर की दुकान के निरीक्षण मे राशन गायब, राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

एसडीएम ने भूड़िया मे राशन डीलर की दुकान के निरीक्षण मे राशन गायब, राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

बीते बुधवार को धौलाना एसडीएम ने शिकायत के बाद गांव भूड़िया मे राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा तो गोदाम मे मार्च मे बटने वाला राशन गायब मिलने पर एसडीएम भड़क उठी और पूर्ति निरीक्षक व सप्लाई इंस्पेक्टर को...

एसडीएम ने भूड़िया मे राशन डीलर की दुकान के निरीक्षण मे राशन गायब,  राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 01 Mar 2018 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते बुधवार को धौलाना एसडीएम ने शिकायत के बाद गांव भूड़िया मे राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा तो गोदाम मे मार्च मे बटने वाला राशन गायब मिलने पर एसडीएम भड़क उठी और पूर्ति निरीक्षक व सप्लाई इंस्पेक्टर को राशन की दुकान की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए । पूर्ति निरीक्षक की तहरीर मे राशन गायब व मिट्टी का तेल नही दिखाना और स्ट्रोक रजिस्ट्रार नहीं दिखाने की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । बता दे कि धौलाना एसडीएम मीनू राणा के नेतृत्व मे पूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झा, मार्केटिंग सप्लाई इंस्पेक्टर अंशुल यादव और नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा ने शिकायत मिलने पर थाना क्षेत्र के गांव भूड़िया मे राशन डीलर निशा पत्नी नेत्रपाल सिंह के यहा पर बीते बुद्धवार को देर शाम राशन की दुकान पर छापा मारकर दुकान का निरीक्षण किया। इसमे मार्च में बटने वाले राशन गायब मिलने पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और मार्केटिंग सप्लाई इंस्पेक्टर अंशुल यादव व पूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झा को राशन डीलर की गहनता से जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश देकर चली गई। पूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झा ने राशन की दुकान के बारे में जानकारी लेने शुरू की तो दुकान मे से चावल, गेहूं ,तेल कम मिलना व स्ट्रोक रजिस्ट्रार नहीं दिखाने पर गांव भूड़िया निवासी राशन डीलर निशा देवी पत्नी नेत्रपाल सिंह के खिलाफ राशन गायब होने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झा ने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर गांव भूड़िया निवासी राशन डीलर निशा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें