राजीव गोयल बने एनसीआर क्षेत्रीय महासचिव
Hapur News - नगर के राजीव गोयल को प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा एनसीआर का क्षेत्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने अपने कर्तव्यों को निभाने का वादा किया। बधाई देने...

नगर के रहने वाले राजीव गोयल को प्रांतीय अध्यक्ष ने भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा एनसीआर का क्षेत्रीय महासचिव नियुक्त किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने बधाई दी।
प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि मोहल्ला बीचपट्टी निवासी राजीव गायेल को एनसीआर का क्षेत्रीय महासचिव नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गोयल संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। राजीव गोयल ने कहा कि संस्था के जो पदाधिकारियों ने विश्वास करके जिम्मेदारी दी हैं, वो उस जिम्मेदारी पर खड़ा उतरेंगे। बधाई देने वालों में संरक्षक विपिन अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, दीपक मित्तल, रेखा गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।