राहगीरों को दूसरे रास्तों से होकर करना पड़ेगा आवागमन
Hapur News - दिक्कत बंद -लाइन में चलेगा ओवर हॉलिंग का कार्य गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। रेलवे लाइन में ओवर हॉलिंग का कार्य होने

रेलवे लाइन में ओवर हॉलिंग का कार्य होने के कारण दो दिनों तक अल्लाबख्शपुर फाटक बंद रहने से राहगीरों को वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ेगा। गढ़ के मीरा रेती से होकर गांव अल्लाबख्शपुर के सामने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे को जाने वाले महमाई रोड पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 50 सी आज सुबह से दो दिनों तक आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। फाटक बंद रखने का निर्णय रेलवे लाइन में मशीनों द्वारा ओवरहॉलिंग का कार्य करने के मद्देनजर लिया गया है। जनपद अमरोहा के सेक्शन इंजीनियर ने एसडीएम समेत इंस्पेक्टर को इस दौरान कार्यस्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की अपेक्षा की है, ताकि रेलवे कर्मचारी अपने कार्य को शांति पूर्वक ढंग में संपन्न कर सकें। इसके अलावा गढ़ से ब्रजघाट आने जाने वालों समेत क्षेत्रीय लोगों को भी नसीहत दी गई है कि वे अल्लाबख्शपुर फाटक की बजाए अन्य वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।