Railway Crossing Closure Alternate Routes Required for Two Days Due to Overhauling Work राहगीरों को दूसरे रास्तों से होकर करना पड़ेगा आवागमन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRailway Crossing Closure Alternate Routes Required for Two Days Due to Overhauling Work

राहगीरों को दूसरे रास्तों से होकर करना पड़ेगा आवागमन

Hapur News - दिक्कत बंद -लाइन में चलेगा ओवर हॉलिंग का कार्य गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। रेलवे लाइन में ओवर हॉलिंग का कार्य होने

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 18 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
राहगीरों को दूसरे रास्तों से होकर करना पड़ेगा आवागमन

रेलवे लाइन में ओवर हॉलिंग का कार्य होने के कारण दो दिनों तक अल्लाबख्शपुर फाटक बंद रहने से राहगीरों को वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ेगा। गढ़ के मीरा रेती से होकर गांव अल्लाबख्शपुर के सामने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे को जाने वाले महमाई रोड पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 50 सी आज सुबह से दो दिनों तक आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। फाटक बंद रखने का निर्णय रेलवे लाइन में मशीनों द्वारा ओवरहॉलिंग का कार्य करने के मद्देनजर लिया गया है। जनपद अमरोहा के सेक्शन इंजीनियर ने एसडीएम समेत इंस्पेक्टर को इस दौरान कार्यस्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की अपेक्षा की है, ताकि रेलवे कर्मचारी अपने कार्य को शांति पूर्वक ढंग में संपन्न कर सकें। इसके अलावा गढ़ से ब्रजघाट आने जाने वालों समेत क्षेत्रीय लोगों को भी नसीहत दी गई है कि वे अल्लाबख्शपुर फाटक की बजाए अन्य वैकल्पिक रास्तों से होकर आवागमन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।