Radha Chhathi Mahotsav Celebrated with Sankirtan at Shri Mansha Devi Mandir श्रीराधा छठी उत्सव में निताई गौर हरि बोल भजन पर झूमे भक्त, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRadha Chhathi Mahotsav Celebrated with Sankirtan at Shri Mansha Devi Mandir

श्रीराधा छठी उत्सव में निताई गौर हरि बोल भजन पर झूमे भक्त

Hapur News - श्री राधे राधे सेवा परिवार ने श्री राधा छठी महोत्सव पर बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया। संकीर्तन में विभिन्न भक्तों ने भाग लिया और राधा नाम की महिमा का वर्णन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 14 Sep 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
श्रीराधा छठी उत्सव में निताई गौर हरि बोल भजन पर झूमे भक्त

श्री राधे राधे सेवा परिवार द्वारा श्री राधा छठी महोत्सव पर बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन से पूर्व श्री राधा दामोदर सरकार को पालकी से संकीर्तन द्वार श्री मंशादेवी मंदिर में विराजमान कराया गया, जंहा मंदिर समिति की ओर प्रधान शिवकुमार मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर श्री युगल सरकार का स्वागत किया। रसिक मयंक गाबा रॉकी ने गणेश वंदना तथा गुरु वंदना से संकीर्तन प्रारंभ किया। इसके बाद निताई गौर राधेश्याम के कीर्तन से ठाकुर जी को रिझाया गया। संकीर्तन में वृंदावन से परम वैष्णव संत कार्तिक कृष्ण गोस्वामी ने पधाकर सभी को अपना शुभाशीष प्रदान कर राधा नाम की महिमा का वर्णन किया।

इसके पश्चात राधा नाम की अविरल धारा से सभी को भक्तिरस से सराबोर किया। श्री राधा जन्मोत्सव की बधाई गाकर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर श्री राधे राधे सेवा परिवार के प्रधान, प्रदीप बहल, महामंत्री राजीव बाटला, कोषाध्यक्ष नवीन वर्मा ,पंकज, दिनेश, राहुल जिदंल, तरुण बाटला, गिरीश शर्मा, नमन, वरुण, वंशदीप, सोनू, अंकित वर्मा, आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।