जिले की सीमा विस्तार और जिला पंचायत की निधि बढ़ाने का सीएम के समक्ष उठा मुद्दा
Hapur News - का मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल - जिला पंचायत की निधि बढ़ाने, गुलावठी व स्याना तहसील को हापुड़ में शामिल कराने की उठाई मांग फोटो संख्या- 9 हापु
जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता प्रमोद नागर के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले की सीमा विस्तार का मुद्दा प्राथमिकता के साथ उठाया। उन्होंने जिले में गुलावठी और स्याना तहसील को शामिल कराने की मांग उठाई।
भाजपा नेता प्रमोद नागर ने कहा कि वर्ष-2011 में हापुड़ को जनपद की सौगात मिली थी। तभी से जनपद की सीमा विस्तार का मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि छोटा जनपद होने के कारण हापुड़ का विकास भी उस तरह से नहीं हो पा रहा है, जैसा होना चाहिए। उन्होंने हापुड़ में स्याना और गुलावठी तहसील के अलावा धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को शामिल कराने की मांग उठाई। इसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
वहीं जिला पंचायत सदस्य सतीश प्रमुख ने कहा कि पिछले काफी समय से जिला पंचायत की निधि काफी कम हो गई। अब जिला पंचायत निधि 10.80 करोड़ रह गई है, ऐसे में 19 सदस्यों को अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों की निधि को 15 से 30 फीसदी बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ में शामिल कराने, हापुड़ में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कराने की मांग की है। इन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सतीश प्रमुख, सुमित सिसौदिया, सुंदर गुर्जर शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।