पीटीए शिक्षिकाओं सहित प्रधानाचार्य ने काटा हंगामा
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर के एकमात्र बालिका विद्यालय आदर्श कन्या इंटर कालिज में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रबंधक समिति द्वारा...

गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर के एकमात्र बालिका विद्यालय आदर्श कन्या इंटर कालिज में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रबंधक समिति द्वारा कालिज की प्रधानाचार्य गार्गी चौहान सहित दस पीटीए शिक्षिकाओं को हटाने के साथ ही निलंबन का आदेश पारित किया गया था। तभी से विवाद उपजा हुआ है।
शनिवार को आदर्श कन्या इंटर कालिज की प्रधानाचार्य गार्गी चौहान व पीटीए की दस शिक्षिकाओं ने जमकर हंगामा काटा। इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधक कमेटी पूरी तरह अपनी मनमानी पर उतर गई है जिस कारण वो कुछ अच्छा बुरा नही देख रही है। वहीं प्रबंधक समिति अध्यक्ष नरेशदत्त त्यागी व प्रबंधक शकुन्तला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानाचार्य गार्गी चौहान विद्यालय में अपनी मनमानी चलाती हैं जिन्होंने बिना प्रबंध समिति की अनुमति के दस अपात्र पीटीए शिक्षिकाओं को विद्यालय में रख लिया। जिससे विद्यालय का शिक्षा स्तर दिन प्रतिदिन नीचे गिरता चला जा रहा है वहीं चार दिन पूर्व ही प्रधानार्चा को निलंबित कर दिया गया थात्र जिन्होनं अभी तक भी विद्यालय के मुख्य कार्यालय की चाबियां व धनराशी अभी तक नही लौटाई हैं। जिससे विद्यालय का कामकाज सुचारू रूप से नही हो पा रहा है।
