Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPreparations for Mahakumbh in Prayagraj Train Parcel Booking Suspended for Security

महाकुंभ के लिए प्रयागराज तक नहीं जा सकेंगे पार्सल

Hapur News - - संगम, नौचंदी वाया हापुड़ के रास्ते जाती हैं प्रयागराज - संगम, नौचंदी वाया हापुड़ के रास्ते जाती हैं प्रयागराज- संगम, नौचंदी वाया हापुड़ के रास्ते जा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 28 Dec 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ऐसेमें श्रद्धालुओं को वहां किसी प्रकार की असुरक्षा का आभाव ना हो, इसके लिए विभिन्न विभाग द्वारा तैयारियां की गई है। सुरक्षा के मद्​देनजर रेलवे ने ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर भी रोक रहेगी। यह प्रतिबंध महाकुंभ शुरू होने से तीन तीन दिन पहले और समापन के तीन दिन बाद तक लागू रहेगा। प्रयागराज होते हुए आने-जाने वाली ट्रेनों में इस दौरान पार्सल बुक नहीं किए जा सकेंगे। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग का हापुड़ प्रमुख जंक्शन है। यहां पर कई व्यापारिक प्रतिष्ठान और उद्योग होने के कारण ट्रेनों से काफी संख्या में पार्सल बुकिंग होते हैं। बर्तन बाजार से लेकर गुड-गल्ला मंडी तक के पार्सल ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में भेजे जाते हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। 13 को पौष पूर्णिमा, 14 को मकर संक्राति और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान हैं। इसके अलावा तीन फरवरी को बसंत पंचमी, 12 को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को शिवरात्रि पर भी शाही स्नान हैं। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान करेंगे।

प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयागराज तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। पार्सल बुकिंग पर रोक महाकुंभ शुरू होने से तीन दिन पहले और महाकुंभ समाप्त होने के तीन दिन बाद तक रहेगी। ऐसे में जिन-जिन स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग के साथ-साथ लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता है, वहां पर कार्य प्रभावित रहेगा।

इस संबंध में मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि संभवतय महाकुंभ के दौरान जो शाही स्नान होने हैं, उनमें पार्सल बुकिंग सेवा प्रभावित रहने की संभावना है। हालांकि अभी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही आदेश प्राप्त होगा, उसके अनुसार ही कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें