72 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का सुराग
Hapur News - हिन्दुस्तान फॉलोअपसुबह रास्ते में रोककर बीजेपी नेता पर चार हमलावरों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से किया था हमला धौलाना, संवाददाता। बीजेपी नेता पर

बीजेपी नेता पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले हमलावरों का पुलिस 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं बीजेपी नेता का निजी अस्पताल में गंभीर हालात में उपचार चल रहा है। हमलवारों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा कर रही है। गांव सपनावत निवासी भाजपा नेता मोहित सिसौदिया ने मुकदमा दर्ज कर बताया था कि 1 दिसंबर की सुबह को नाई की दुकान से बाल कटवाकर वापस घर जा रहा था। गांव के रास्ते में पहुंचा तो पंकज, प्रवीण, नितिन और सूरवीर के छोटा पुत्र हाथों में लाठी डंडे, सरिया और धारदार हथियारों से लेस होकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा था। गांव के अन्य लोगों को देखकर चारों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। परिजन ने गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। हमलावरों ने फोन और पांच हजार रुपये की नगदी को भी छीन लिया था।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।