Police Issue Advisory for New Year Parties in Hotels Safety and Regulation Measures न्यू ईयर पर हुड़दंग मचाया तो पहुंचना पड़ेगा हवालात, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Issue Advisory for New Year Parties in Hotels Safety and Regulation Measures

न्यू ईयर पर हुड़दंग मचाया तो पहुंचना पड़ेगा हवालात

Hapur News - नव वर्ष पर होटलों में पार्टियों के आयोजन के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बिना अनुमति शराब परोसने पर कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। होटल में फायर सिस्टम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on
न्यू ईयर पर हुड़दंग मचाया तो पहुंचना पड़ेगा हवालात

नव वर्ष पर होटलों में होने वाली पार्टियों को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। हुड़दंग मचानों वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इसके साथ ही नियम विरूद्ध पार्टी के आयोजन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर बिना अनुमति या लाईसेंस के बिना होटलों में शराब का सेवन नहीं कराया जाएगा। सभी कार्यक्रम मर्यादा पूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। कहीं भी अश्लीलता नहीं होगी। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। होटलों में फायर सिस्टम चालू अवस्था में होनी अनिवार्य होगी। फायर अलार्म को स्विच अाफ नहीं रखा जाएगा। विद्युत सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखना अनिवार्य होगा। होटल संचालक अतिथियों से अनुरोध करेंगे कि शराब का सेवन कर वह वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें।

आयोजन स्थल के बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए। कहीं पर भी वाहन रोड पर वाहन पार्क न कराएं। शस्त्र के साथ होटल में किसी क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शस्त्र प्रदर्शन व हर्ष फायरिंग की घटना होने पर आयोजक पर कार्रवाई तय होगी। होटल में सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी की व्यवस्था होनी अनिवार्य है। तेज ध्वनि यंत्र पर संगीत उच्चतम न्यायालय के दिए गए निर्देशों का अनुपालन में बजाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विपरीत स्थिति में तत्काल संबंधित थाना या डायल 112 पर सूचना दें। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की लेपर्ड बाइक, मोबाइल गाड़ियों और गरुड़ वाहिनों पर तैनात पुलिस कर्मी गश्त पर रहेंगे। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।