ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़आगरा, बरेली, कानपुर तथा मेरठ जोन का पुलिस बल रहेगा तैनात, 6 ड्रोन कैमरे करेंगे निगरानी

आगरा, बरेली, कानपुर तथा मेरठ जोन का पुलिस बल रहेगा तैनात, 6 ड्रोन कैमरे करेंगे निगरानी

ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला औपचारिक रुप से 13 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमें श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो चुका...

आगरा, बरेली, कानपुर तथा मेरठ जोन का पुलिस बल रहेगा तैनात, 6 ड्रोन कैमरे करेंगे निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 13 Nov 2018 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला औपचारिक रुप से 13 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमें श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो चुका है। मेले में आने वाले करीब 30 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने मेरठ, कानपुर, आगर तथा बरेली जोन से करकीब 25 सौ की तादाद में पुलिस बल की मांग की है। जिसमें पुलिस की आज से मेले में आमद शुरू करा दी जाएगी।मुख्यमंत्री का अभी तक मेले में आने का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है परंतु पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। जिसमें पुलिस ने मेला स्थल में 21 थाने बनाते हुए 21 सेक्टर प्रभारी तथा थाना प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन तथा मोबाइल टावर भी लगने आरम्भ हो चुके हैं। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाहय मंडलों से पुलिस बल की डिमांड की गई है। जिसमें कानपुर, आगरा, मेरठ तथा बरेली जोन से पुलिस बल मिला है। एएसपी राम मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2500 पुलिसकर्मी मेला ड्यूटी में तैनात रहेंगे। जबकि पांच पीएसी की कंपनी मेला स्थल पर तैनात होंगी। जिसमें दो रिवर कंपनी मेला स्नान घाट पर मोटर वोट के साथ लगातार गश्त करती रहेंगी। एएसपी ने बताया कि मेला मंगलवार से शुरू हो रहा है जिसके लिए पुलिस बल अन्य जोन से आमद शुरू कर देगा। जिसको लेकर कानपुर तथा बरेली के अलावा आगरा जोन में अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।6 ड्रोन कैमरे से आसमान से होगी निगरानी---एएसपी राम मोहन सिंह ने बताया कि मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 6 ड्रोन कैमरे मंगवाए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरे आसमान से संदिग्धों की निगरानी करेंगे जबकि मेला क्षेत्र में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसका कंट्रोल रुम पुलिस लाइन में बनाया जाएगा। जहां पर लगातार मॉनेटरिंग के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।दिल्ली-लखनऊ तथा मेरठ हाईवे जाममुक्त के लिए होगी मीटिंग--मेले के दौरान दो हाईवों को जाम मुक्त रखने के लिए रुट डायवर्जन का प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें रुट डायवर्जन के लिए प्लान मुरादाबाद तथा मेरठ मंडल के अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने बना लिया है। अमरोहा तथा हापुड़ जनपद के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के बाद रुट डायवर्जन की तारीख तथा प्लान को अंतिम रुप दिया जाएगा।2500 पुलिसकर्मी करेंगे आमद---पुलिस--------------कानपुर-----आगरा-------बरेली-------मेरठउपनिरीक्षक----------71------61-----------62--------208निरीक्षक-------------------------------------------11मुख्य आरक्षी--------48-------43-----------42-------280आरक्षी-----------200-------180---------200-------1100महिला एसआई------2----------2-----------2----------20महिला मु.आरक्षी------2-----------2-----------2--------15महिला आरक्षी----------------------------------------150पीएसी---------5 कंपनी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें