Police Encounter with Notorious Cattle Smuggler Arrest Made After Gunfire मुठभेड़ में घायल हुआ गोकशी का आरोप, हथियार बरामद, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Encounter with Notorious Cattle Smuggler Arrest Made After Gunfire

मुठभेड़ में घायल हुआ गोकशी का आरोप, हथियार बरामद

Hapur News - बुधवार तड़के, पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकशी में लिप्त एक अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में आरोपी घायल हुआ और गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 1 Oct 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में घायल हुआ गोकशी का आरोप, हथियार बरामद

पुलिस की सक्रियता और सघन चेकिंग के दौरान बुधवार तडक़े गोकशी में लिप्त शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षा की गई पुलिस फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना सिंभावली पुलिस देर रात वैठ नहर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान शाहरूख निवासी ग्राम वैट के रूप में की। शुरुआती जांच में सामने आया कि शाहरूख शातिर किस्म का गोकश अपराधी है और उसके खिलाफ जनपद हापुड़ में हत्या का प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आम्र्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि शाहरूख लंबे समय से गौकशी की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीओ स्तुति सिंह ने क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।