वैठ में पुलिस से अभद्रता और हाथापाई की वीडियो वायरल
Hapur News - वैठ में पुलिस से अभद्रता और हाथापाई की वीडियो वायरल

27 सितंबर की रात को हथियार रखने की सूचना पर पुलिस फोर्स जब वैठ पुलिस इलाके में जांच के लिए पहुंची, तब वहां मारपीट का मामला सामने आया। घटना में पुलिस पर हमला करने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और झड़प का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में घर के परिजन पुलिस के खिलाफ विरोध करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना वर्दी और नेम प्लेट के घर में घुसी, जिसका उन्होंने विरोध किया।
विरोध बढ़ने के बाद पुलिस और परिजनों के बीच हाथापाई हुई। वीडियो में पुलिसकर्मी मौके से भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी फिलहाल पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में लगी हुई है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से मारपीट और वर्दी फाडऩा न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक रूप से भी चिंता का विषय है। वहीं, पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही परिस्थितियों के आधार पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस और आम जनता के बीच संवाद और सुरक्षा व्यवस्था की स्पष्टता जरूरी है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की हिंसा और विरोध की घटनाओं को रोका जा सके। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




