Police Arrests Fugitive in Fatal Attack on Widow s Home in Buxar Village घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की घटना में पुलिस चेती, नामजद को जेल भेजा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice Arrests Fugitive in Fatal Attack on Widow s Home in Buxar Village

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की घटना में पुलिस चेती, नामजद को जेल भेजा

Hapur News - करीब दो माह पहले बक्सर गांव में विधवा महिला के घर पर जानलेवा हमले की घटना हुई थी। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को घायल किया और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने फरार आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 25 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की घटना में पुलिस चेती, नामजद को जेल भेजा

करीब दो माह पहले घर में घुसकर किए गए जानलेवा हमले की संगीन घटना में चेती पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में करीब दो माह पहले पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर विधवा महिला के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें पीडि़ता के बेटे समेत परिवार के कई सदस्यों को घायल करते हुए महिलाओं से छेडख़ानी तक कर दी गई थी। पीडि़त विधवा ने कई आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह ने बताया कि संबंधित घटना में फरार चल रहे बक्सर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष बचे आरोपियों की तलाश को संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।