पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा हिस्ट्रीशीटर नसीम उर्फ बाबा
- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ दाता थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बछलौता नहरपुर के पास अल्लीपुर गांव की ओर पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को...
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बछलौता नहरपुर के पास अल्लीपुर गांव की ओर पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि बदमाश का एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद किए हैं।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी बाइक सवार दो युवको को रुकने का इशारा किया तो युवको ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोका। पुलिस ने अपनी परवाह न करते हुए घेराबंदी शुरु कर दी। सूचना के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक एक के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया। जबकि उसका साथी मौका पाकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ की तो घायल बदमाश ने अपना नाम नसीम उर्फ बाबा निवासी नाहल थाना मसूरी एवं दूसरे साथी का नाम जो फरार हो गया था तसलीम उर्फ शाहिद पुत्र वाहिद निवासी पिपलेडा बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक बाइक जो चोरी करके लाई गई थी बरामद की। हत्या, चोरी, लूट जैसी करीब 17 मुकदमे दर्ज एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाश पर करीब 17 मुकदमे विभिन्न संगीन धाराओं में दर्ज हैं। जिनमें लूट, चोरी, हत्या और अवैध हथियार में दर्ज हैं।किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोच लिए। पुलिस ने बताया कि यदि चैकिंग में न दबोचे जाते तो किसी बड्ी घटना को अंजाम देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करते।
