ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

शुगर मिल गेट पर भाकियू का धरना 15 वे दिन भी जारी रहा। चक्का जाम करने की तय तिथी में अब मात्र दो दिन शेष रह गए...

चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 25 Dec 2018 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

शुगर मिल गेट पर भाकियू का धरना 15 वे दिन भी जारी रहा। चक्का जाम करने की तय तिथी में अब मात्र दो दिन शेष रह गए है। इसके लिए भाकियू की तरफ से तैयारी शुरु कर दी गई है। वहीं सोमवार को नाराज किसानों ने फंदा टांगकर किसानों की बदहाली की स्थिति को बंया किया। सिम्भावली में गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भाकियू के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों ने पूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से धरना दे रखा है। इस बीच नाराज किसानों ने 27 दिसम्बर को हाईवे पर चक्का जाम करने की घोषणा कर रखी है। जिसको लेकर किसानों ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है। सोमवार को नाराज किसानों ने मिल तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट पर फांसी के फंदे लटका कर किसानों की दुर्दशा को बयां किया। इस अवसर पर बबली त्यागी, ममता शर्मा, दिनेश त्यागी, श्याम सिंह, कुंवर सिंह आदि किसान मौजूद थे। जाम को लेकर प्रशासन सतर्ककिसानों के चक्का जाम की घोषणा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने के बाद किसानों में ऊर्जा का संचार हो गया है, जिसके बाद इस धरने को और तेज किए जाने के आसार बन गए है। वहीं सुत्रों की माने तो मिल चक्का जाम से पूर्व भुगतान के रुप में करीब 40 करोड़ रुपये के अग्रिम तिथियों के चेक देकर इस प्रकरण को समाप्त करने का प्रयास करेगा, जिसके लिए उसने अपनी रणनीति शुरु कर दी है। मिल एक सप्ताह पूर्व 12 करोड़ रुपये के चेक दे चुका है, जबकि कुछ भुगतान के और चेक देकर वह मामले को साधने का प्रयास करेगा। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनका पूर्ण भुगतान नहीं मिल जाता, वह धरने से नहीं हटेगें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें