ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़कवि कुमार विश्वास ने लंदन में भगवान राम के गुणगान कर भावविभोर किया

कवि कुमार विश्वास ने लंदन में भगवान राम के गुणगान कर भावविभोर किया

दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक लंदन अपने प्राचीन वैभव, विशिष्ट आभिजात्य और औपनिवेशिक सोच के लिए जाना जाता...

कवि कुमार विश्वास ने लंदन में भगवान राम के गुणगान कर भावविभोर किया
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 29 Sep 2019 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक लंदन अपने प्राचीन वैभव, विशिष्ट आभिजात्य और औपनिवेशिक सोच के लिए जाना जाता है। नगर के रहने वाले डॉ. चंद्रपाल के पुत्र कवि कुमार विश्वास ने बताया कि जब यह तय हुआ कि मुझे लंदन के चुनिंदा भारतीय और विश्व-नागरिकों को अपने अपने राम के ऊर्जा सत्रों से अभिसिंचित करना है तो मैं थोड़ी झिझक में था। सुदूर ये अत्यंत व्यस्त और मानद श्रोता मेरे कथ्य और सोच से जुड़ भी पाएंगे या नहीं। लेकिन दो दिन के ऊर्जा सत्रों में वह रस वर्षा हुई, जहां सुनने वाले की अच्छी खासी भीड़ रही। पहले दिन ढाई घंटे और अगले दिन प्रश्नोत्तर-प्रसंग के साथ तीन घंटे के सत्रों में मानों लंदन का वैशिष्टय ही उमड़ पड़ा। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों के अलावा, धर्म जगत के विज्ञजन, मेयर, लेखक व साहित्यकारों, भारतीय उच्चायुक्त के अतिरिक्त युवाओं व किशोरों की भारी अभिरुचि ने बड़ा सम्बल दिया कि सही राह पर हूं। दूसरे दिन के सत्रारंभ के समय, लंदन में पैदा हुए, पले-बढ़े, अध्ययनरत एक किशोर के संभ्रात उद्योगपति पिता जब अचानक चरणों में झुके तो मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे भीगी आंखों से हाथ जोड़कर बोले पांच साल से अपने एकमात्र बेटे से इट्स माई लाइफ-इट्स माई लाइफ सुन-सुनकर सोचता था कि वो कभी मुझ से वैसा जुड़ पाएगा, जैसा मैं अपने पिता से जुड़ा हूं। कल आपके द्वारा राम के अपने भाईयों और पिता से संबंध की मर्यादा के प्रसंगों को सुनकर मेरे बेटे ने रात कमरे में आकर मुझ से व अपनी मां से कहा आप दोनों से एगरी करूंगा, बहस करूंगा, डिबेट करूंगा, डिस्कस करूंगा पर आप दोनों की इच्छा से बाहर कुछ नहीं करूंगा। लगा इतनी दूर आना-बोलना सब सार्थक हो गया । प्रणाम पुण्यभूमि भारत कि मुझ जैसे अंकिचन को अपनी ममतामयी गोद में जन्म दिया। अपनी संस्कृति की संजीवनी व्याख्या का संस्कार दिया। परदेस में थोड़ा देस जगाकर तेरी गोद में वापस लौटा हूं मां आंचल भर दुआएं सर पर रखना ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें