पीएम कुसुम योजना का लाभ लें किसान, पहुंचेंगे मोबाइल पर मैसेज
Hapur News - - कृषि विभाग की ओर से संचालित की जा रही है सोलर पंप अनुदान पर देने की योजनापर देने की योजना - विभाग को जिले में मिला है 632 का लक्ष्य, अभी तक सिर्फ 72

कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम योजना संचालित की जा रही है। लेकिन किसानों का इस योजना की तरफ आकर्षण कम है। किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए अब कृषि विभाग ने गांवों में पाठशाला और किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजने की योजना तैयार की है। विभाग को इस योजना के लिए 632 का लक्ष्य मिला है और अभी तक सिर्फ 72 किसान ही आवेदन कर पाएं हैं।
जिले की काफी आबादी खेती पर निर्भर है। इसके लिए किसान नलकूप, रजवाहों, नहर आदि के माध्यम से खेतों की सिंचाई करने का काम करते हैं। किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पीएम कुसुम योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगाकर खेती करें। इससे फायदा है कि नलकूप के माध्यम से होने वाली बिजली की किल्लत से छुटकार मिल पाए।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के लिए जिले को 632 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य मिला है। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उसके बाद 72 किसानों ने ही इस योजना के लिए आवेदन किया है। किसान अधिक से अधिक योजना का लाभ लें और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो, इसलिए अब गांवों में पाठशाला लगाने का काम किया जा रहा है। जिसमें विभाग के अधिकारी पहुंचकर किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा किसानों को मोबाइल पर भी मैसेज भेजे जा रहे हैं, ताकि वह अधिक से अधिक लाभ लें।
-------
इस प्रकार मिल रहा है लाभ
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के तीन ब्लॉक डार्क जोन की श्रेणी है। ऐसे में यहां पर तीन, पांच, साढ़े सात और 10 हार्स पावर के सोलर पंप ही लगाए जा सकते हैं। तीन हार्स पावर की निर्धारित कीमत 2.32 लाख है। जिसमें 82476 रुपये राज्य सरकार, 57157 रुपये केंद्र सरकार दे रही है। किसान को पांच हजार रुपये टोकन मनी के रूप में देने हैं और शेष अवशेष कृषक अंश है।
-----
पांच बीघा वाले किसानों को सोलर पंप योजना से फायदा
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम कुसुम योजना का सबसे ज्यादा फायदा पांच बीघा जमीन वाले किसान को है। क्योंकि तीन हार्स पावर का सोलर खेत में लगने पर यह पर्याप्त मात्रा में खेतों को पानी पहुंचाने का काम करता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पीएम कुसुम योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले, इसके लिए विभाग की ओर से गांवों में पाठशाला और किसानों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। पूरा प्रयास है कि विभाग को जो लक्ष्य मिला है, उसे निर्धारित तिथि तक पूरा कर लिया जाएगा। योगेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।